Anant chaturdashi Kab Hai: भाद्रपद मास में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी तथा चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है तो आईए जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी की सही तिथि क्या है तथा इस दिन पूजा करने की विधि तथा शुभ मुहूर्त क्या है?
Anant Chaturdashi Kab Hai – अनंत चतुर्दशी कब है?
प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी का त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। वर्ष 2024 में 17 सितंबर दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी तिथि पड़ रही है।
अनंत चतुर्दशी पूजा करने का शुभ मुहूर्त कब है?
अनंत चतुर्दशी तिथि का शुभ मुहूर्त 16 सितंबर दिन सोमवार को शाम 05:10 से प्रारंभ होकर 17 सितंबर दिन मंगलवार की सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा।
शुभ मुहूर्त में आप विष्णु भगवान तथा माता पार्वती की पूजा करें।
- अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त: 16 सितंबर शाम 05:10 से 17 सितंबर सुबह 11:45 तक।
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन का शुभ समय 17 सितंबर मंगलवार के दिन दोपहर 3:20 से 4:55 तक होगा। इस शुभ समय में आप भगवान श्री गणेश का विसर्जन कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश का विसर्जन करने से हमेशा भक्तों पर उनकी कृपा बनी रहती है।
विसर्जन से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा भी की जाती है तो विसर्जन के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:00 से सुबह के 11:00 तक रहेगा।
पूजा करने के बाद विसर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दे। और शुभ मुहूर्त में ही विसर्जन करें।
- पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे तक।
- गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से 04 बजकर 55 मिनट तक
गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक क्यों मनाई जाती है।
पुराणों के अनुसार महर्षि वेदव्यास जी ने भगवान गणेश जी को महाभारत लिखने के लिए कहा था। जिसके लिए वह गणेश जी को महाभारत सुनाते गए और गणेश जी लगातार 10 दिनों तक उसे लिपिबद्ध करते गए।
10 दिनों तक एक ही अवस्था में बैठने के कारण उनका पूरा शरीर जकड़ गया था तथा शरीर पर धूल मिट्टी बैठ गया था महाभारत लेखन क्रिया पूरा होने के बाद गणेश जी वहीं पास में सरस्वती नदी में स्नान करने गए थे इसलिए गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है।
FAQ
उत्तर- गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता हैं।
उत्तर- 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है 2024 में।
उत्तर– अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की पूजा होती है।
[…] […]